पटना। राज्य सरकार द्वारा Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana और Mukhyamantri Jan Arogya Yojana के तहत नि:शुल्क Ayushman Card और Vay Vandana Card बनवाने का विशेष अभियान अब 30 मई तक चलेगा। यह घोषणा जिला प्रशासन पटना की ओर से की गई है।
पात्र लाभार्थियों से अपील – छूट न जाए यह मौका
जिलाधिकारी कार्यालय, पटना ने सभी योग्य लाभार्थियों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक यह कार्ड नहीं बनवाया है, वे जल्द से जल्द अपने कार्ड बनवाएं। यह कार्ड सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज के लिए ज़रूरी हैं और लाखों रुपये तक के इलाज में मददगार होते हैं।
कहां बनवाएं अपना कार्ड?
इन स्थानों पर जाकर Ayushman Card और Vay Vandana Card बनवाया जा सकता है:
- नजदीकी Common Service Centre (CSC)
- Panchayat Sarkar Bhavan
- Block कार्यालय (Prakhand Office)
- सरकारी अस्पताल (Government Hospitals)
- Ward कार्यालय (Local Body Office)
- महादलित टोला में Vikas Mitra
- आशा कार्यकर्ता (ASHA Workers) और Jeevika Didis
किसी सहायता की ज़रूरत है?
यदि किसी लाभार्थी को कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत आती है, तो वे राज्य सरकार के टोल फ्री नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 104 या 📞 14555
इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर, आप और आपके परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी सुविधा मिल सकती है। देर न करें, 30 मई से पहले ज़रूर बनवाएं अपना Free Ayushman Card!