भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के खरमनचक, बजरशहर इलाके से ताल्लुक रखने वाले Nikhil Anand ने May 2025 CA Exam में ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले को गर्व से भर दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता पहली कोशिश में पाई है।
Nikhil की प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर से हुई। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई यहीं से की और फिर St. Xavier’s College, Kolkata से B.Com की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने एक अकाउंटिंग फर्म में काम शुरू किया और साथ ही CA की तैयारी भी जारी रखी।
ऑफिस के बाद 5-6 घंटे की पढ़ाई, आखिरी 6 महीने सिर्फ Self-Study
Nikhil ने बताया कि वह रोजाना ऑफिस के बाद 5-6 घंटे पढ़ाई करते थे और एग्जाम से पहले के 6 महीनों में सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी। उस दौरान वे दिन में 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई में डूबे रहते थे।
वे कहते हैं, “मेरी सफलता के पीछे तीन चीजें रहीं — डिसिप्लिन, कंसिस्टेंसी और मेंटल स्ट्रेंथ। इसके बिना यह मुमकिन नहीं था।”
माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
Nikhil Anand ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उनके पिता Sandeep Kumar Salarpuria व्यवसायी हैं और मां Poonam Salarpuria एक गृहिणी। परिवार में उनके चाचा Sharad Salarpuria और चाची Meenu Salarpuria भी इस उपलब्धि से बेहद गर्वित हैं।
Nikhil की सफलता से भागलपुर जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली है, खासतौर पर उन युवाओं को जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देख रहे हैं।