बिहार के गोपालगंज ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव में प्रेम विवाह के बाद पति ने ही अपने 16 दिन के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दफना दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पत्नी का गंभीर आरोप
25 वर्षीय प्रीति कुमारी ने बताया कि उसका पिछले पांच साल से पड़ोसी दाऊद अंसारी से प्रेम संबंध था। परिवार के विरोध और पुलिस की मौजूदगी में तीन महीने पहले दोनों की शादी कराई गई थी। शादी के ढाई महीने बाद प्रीति ने एक बेटे को जन्म दिया।
लेकिन बच्चे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद दाऊद ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया। प्रीति का आरोप है कि पति तलाक देना चाहता था, मगर बच्चे के आने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से उसने 16 दिन के शिशु की गला दबाकर हत्या कर दी और मिट्टी में शव को दफना दिया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रीति की शिकायत पर मोहम्मदपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिट्टी से मासूम का शव बरामद किया। आरोपी पिता दाऊद अंसारी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।