मुजफ्फरपुर: बुधवार की सुबह कुढ़नी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बछुमन तीन मोड़वा पुल के पास नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
हत्या की आशंका, घटनास्थल से मिले खून के धब्बे
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला की हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंका गया है। घटनास्थल पर खून के छींटे और घसीटे जाने के निशान भी मिले। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि महिला का सिर गमछे से लपेटा गया था, जिससे साफ है कि अपराधियों ने पहचान छुपाने की कोशिश की।
पुलिस पर गुस्सा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना की जानकारी मिलते ही कुढ़नी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
FSL टीम जांच में जुटी, DSP ने किया निरीक्षण
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम (FSL) को जांच के लिए बुलाया गया। पश्चिमी डीएसपी-2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि महिला की हत्या कर शव फेंका गया है। उन्होंने कहा कि हर एंगल से जांच चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान गुमशुदगी रिपोर्ट और आस-पास के थानों की जानकारी के आधार पर करने की कोशिश कर रही है।