बिहार चुनाव में बड़ा तोहफा! बाहर रहने वालों के लिए खुल गया वोटर बनने का गुप्त रास्ता, QR कोड स्कैन कर तुरंत नाम जोड़ें

अगर आप बिहार से बाहर हैं तो वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 10 दिन का है समय, जानें ऑनलाइन फॉर्म भरने का सबसे आसान तरीका

Bihar Voter Registration Qr Code
Bihar Voter Registration Qr Code (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बिहार चुनाव आयोग ने खोला नया रास्ता
  • CEO Vinod Singh Gunjiyal ने किया ऐलान
  • 1 करोड़ से ज्यादा प्रवासियों को होगा फायदा

पटना: Bihar Election Commission ने राज्य के बाहर रह रहे लाखों बिहारवासियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। अब आप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु या किसी भी शहर में हों, एक QR Code स्कैन कर मात्र दो स्टेप में वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

Chief Electoral Officer Vinod Singh Gunjiyal ने बताया कि इसकी अंतिम तारीख अब से सिर्फ 10 दिन बाद है। देर की तो नाम वोटर लिस्ट से गायब रह सकता है!

कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म?

CEO Vinod Singh Gunjiyal ने कहा कि बिहार से बाहर रहने वालों को वोटर बनाने के लिए एक स्पेशल पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल का प्रचार पूरे बिहार में अखबारों और विज्ञापनों के जरिए जोरों पर है।

ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद सरल है:

  • सबसे पहले ECI की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Enumeration Form Online’ पर क्लिक करें।
  • EPIC नंबर (Voter ID) या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी भरें।
  • सादे कागज पर हस्ताक्षर कर उसकी फोटो अपलोड करें।
  • सबमिट करते ही कन्फर्मेशन SMS आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

Bihar Chief Secretary: तय हो गया नया मुख्य सचिव? इस IAS अधिकारी का नाम सबसे आगे…

जरूरी दस्तावेज़ न होने पर क्या करें?

अगर फॉर्म भरते वक्त कोई दस्तावेज़ अपलोड करने से चूक गए तो घबराएं नहीं। CEO कार्यालय के अनुसार आप 1 अगस्त से 30 अगस्त के बीच अपने इलाके के Electoral Registration Officer (ERO) को दस्तावेज़ दिखा सकते हैं।

अगर कोई दस्तावेज़ नहीं है तो ERO आपके नाम से जुड़ी सरकारी योजनाओं, जमीन के कागज या अन्य प्रमाणों के आधार पर भी आवेदन स्वीकार कर सकते हैं।

प्रवासी बिहारियों के लिए सुनहरा मौका

बिहार के इस विशेष अभियान का सीधा फायदा उन करीब 1 करोड़ प्रवासी बिहारियों को होगा जो पढ़ाई, नौकरी या कारोबार के चलते दूसरे राज्यों में रहते हैं। आयोग चाहता है कि कोई भी बिहार का मतदाता वोट डालने से वंचित न रहे।

बिहार में आफत की बारिश! 4 जिलों में रेड अलर्ट, पटना भी पानी-पानी, गयाजी में तबाही मचा गया मॉनसून

Share This Article
Exit mobile version