राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ऑडिट शाखा में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की खबर मिलते ही बैंक कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एसी शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह
पीएनबी पटना के डिप्टी जोनल हेड योगेंद्र सिंह ने बताया कि आग का कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट था। हालांकि, किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ और आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया।
कोई नुकसान नहीं, सभी दस्तावेज सुरक्षित
बैंक प्रबंधन के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड भी सुरक्षित हैं। समय रहते उठाए गए कदमों ने आग को फैलने से रोक दिया।
सतर्कता ने बचाई बड़ी घटना
घटना के बाद कुछ समय के लिए बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहा। हालांकि, स्थिति सामान्य होने पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। फिलहाल अग्निशमन विभाग ने जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।