मोबाइल की एक झलक बनी मौत की वजह! पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को बेरहमी से काट डाला

मोतिहारी के झखरा गांव में रिश्तों का खौफनाक अंत, अवैध संबंध के शक में पति ने की हत्या

Husband Kills Wife In Bihar Over Illicit Affair
Husband Kills Wife In Bihar Over Illicit Affair (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पांच साल के बेटे की आंखों के सामने उजड़ गया घर
  • दो घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी, कुल्हाड़ी भी जब्त
  • एसपी ने की पुष्टि, अवैध संबंध बना खून की वजह

झखरा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।

कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी को मार डाला

मृतका की पहचान मालती देवी (30) के रूप में हुई है, जो खेदलपुरा गांव (डुमरिया घाट थाना) की रहने वाली थी। करीब 7 साल पहले मालती की शादी सुबोध माझी से हुई थी। बताया जा रहा है कि वह मायके में ही रह रही थी।

कुछ दिन पहले सुबोध अपनी ससुराल आया था और घर के बाहर सो रहा था। उसी दौरान उसने अपनी पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह दृश्य देखकर वह आगबबूला हो गया और अगली सुबह कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी

बच्चे को जिंदा करने का नाटक! गोद में लाश, मंत्र जाप और डायन का आरोप, पूरा गांव चौंका

पांच साल के बेटे की आंखों के सामने उजड़ गया घर

इस दर्दनाक घटना का सबसे ज्यादा असर उस मासूम पर पड़ा, जो केवल 5 साल का है। मां की हत्या और पिता की गिरफ्तारी ने बच्चे को अनाथ बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसा भयावह मंजर पहले कभी नहीं देखा।

दो घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी, कुल्हाड़ी भी जब्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट से आरोपी पति सुबोध माझी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।

एसपी ने की पुष्टि, अवैध संबंध बना खून की वजह

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज होकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

8.8 तीव्रता का भूकंप और सुनामी: रूस-जापान में तबाही, तटों पर मौत की आहट!


यह वारदात न केवल रिश्तों की नाजुकता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शक और क्रोध कैसे किसी का जीवन तबाह कर सकते हैं।

⚠️ Disclaimer: यह खबर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं लिखी गई है। इसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है।

Share This Article
Exit mobile version