पटना-रांची में इनकम टैक्स की बड़ी रेड! करोड़ों की फर्जी Donation Receipt से Refund घोटाला, कौन है मास्टरमाइंड?

Donation Receipt Scam: आयकर विभाग ने फर्जी दान रसीद पर टैक्स रिफंड लेने वालों पर कसी नकेल, भारी जुर्माना और जेल तय!

Income Tax Raids Patna Ranchi Fake Donation Receipt Refund Scam
Income Tax Raids Patna Ranchi Fake Donation Receipt Refund Scam (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना/रांची: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूरे देश में फर्जी Donation Receipt के जरिए टैक्स रिफंड लेने वाले लोगों और संस्थाओं पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घोटाले के तार पटना और रांची से भी जुड़े हैं, जहां हाल ही में कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80G के तहत चैरिटेबल ट्रस्ट और संस्थानों को दिए गए दान पर 50% या 100% की छूट मिलती है। इसके साथ ही 80GGA सेक्शन के तहत वैज्ञानिक अनुसंधान या ग्रामीण विकास में दिए गए दान पर भी टैक्स में राहत मिलती है। लेकिन कुछ लोग बिना असल में दान किए, फर्जी रसीद बनवाकर टैक्स रिफंड का खेल कर रहे हैं, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो रहा है।

रांची के Mukesh Kumar Jha के घर और ऑफिस पर छापा, पटना कनेक्शन भी आया सामने

इसी कड़ी में रांची में Mukesh Kumar Jha के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। आरोप है कि ज्हा ने कई टैक्सपेयर्स के लिए फर्जी रसीदों और बैंक स्टेटमेंट के जरिए करोड़ों का रिफंड पास कराया। सूत्रों के अनुसार पटना के भी कई लोग इस नेटवर्क से जुड़े हैं, जिन्हें अब नोटिस भेजे जा रहे हैं।

200% Penalty और 7 साल तक की जेल, इनकम टैक्स विभाग ने दी कड़ी चेतावनी

इनकम टैक्स विभाग ने सख्त लहजे में कहा है कि फर्जी रिफंड क्लेम करने वालों पर बकाया टैक्स का 200% जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 3 से 7 साल तक की जेल भी हो सकती है। विभाग ने ऐसे सभी संदिग्ध टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है।

Income Tax ने पूरे देश में चलाया अभियान, कई शहरों में दबिश

ये कार्रवाई सिर्फ पटना और रांची तक सीमित नहीं है। इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में अभियान चला रखा है ताकि फर्जी रसीद के जरिए टैक्स चोरी करने वालों को बेनकाब किया जा सके। टैक्स अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के मामलों में अबतक करोड़ों रुपये के गबन का पता चला है।

Share This Article
Exit mobile version