Lalu Yadav कोलकाता से लौटे, मीडिया से बचते नजर आए
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Lalu Prasad Yadav आज पत्नी Rabri Devi के साथ कोलकाता से पटना लौट आए। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का सामना करने के बजाय उन्होंने चुप्पी साधे रखी। खासकर Tej Pratap Yadav विवाद को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से उन्होंने परहेज किया।
पोते Iraaz Lalu Yadav से मिलने कोलकाता पहुंचे थे लालू
हाल ही में Tejashwi Yadav के घर कोलकाता में पुत्र रत्न का जन्म हुआ है, जिसका नाम Iraaz Lalu Yadav रखा गया है। इसी खुशी में लालू यादव परिवार सहित कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee भी तेजस्वी यादव के घर शुभकामनाएं देने आईं।
Rabri Devi भी रहीं खामोश, मीडिया को नहीं दिया कोई जवाब
पटना एयरपोर्ट पर जैसे ही पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों पर सवाल पूछने शुरू किए, लालू यादव और राबड़ी देवी बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वहां से निकल गए। दोनों की चुप्पी ने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलें और चर्चाएं शुरू कर दी हैं।
तेज प्रताप विवाद पर चुप्पी, सियासत में कई संकेत
Tej Pratap Yadav से जुड़े हालिया विवादों पर Lalu Yadav की चुप्पी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के भीतर मचे घमासान को लेकर लालू और राबड़ी कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते। यह भी माना जा रहा है कि परिवार के भीतर के मुद्दों को मीडिया से दूर रखना उनकी रणनीति का हिस्सा है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
तेज प्रताप के बयानों और हालिया गतिविधियों से RJD की छवि पर पड़ रहे असर को लेकर पार्टी में अंदरूनी चर्चा जरूर हो रही है, लेकिन लालू यादव और राबड़ी देवी की चुप्पी इस बात की ओर संकेत कर रही है कि फिलहाल वे सुलह और सामंजस्य के रास्ते पर हैं।