पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने 14 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ होटल ले गया और वहां रेप की वारदात को अंजाम दिया।
दो महीने से कर रहा था संपर्क
जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके की है। आरोपी बीते दो महीनों से लड़की के संपर्क में था और विश्वास जीतकर उसे होटल ले गया।
शिकायत के बाद खुला मामला
घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने सुल्तानगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान
पटना सिटी के एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही उसका बयान कोर्ट में दर्ज किया जाएगा। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है और उस पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।