बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटा गया और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
समारोह के बाद हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, यह घटना कमरा मोहल्ला इलाके में आयोजित एक समारोह के बाद की है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही समारोह खत्म हुआ, कुछ लोगों ने युवक को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक बार-बार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हमला करने वाले युवक लगातार लात-घूंसे बरसाते रहे।
पुलिस जांच में जुटी
सिकंदरपुर थानेदार रमन राज ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस पीड़ित युवक की पहचान और हमले के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों की दखल से बची जान
वीडियो में यह भी दिखा कि कुछ देर बाद मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को छुड़ाया। इसके बाद वह युवक नंगा ही अपनी जान बचाकर भाग गया।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की हिंसक घटना को छिपाने के बजाय तुरंत थाने को सूचित करें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।