पटना BN कॉलेज में रैगिंग कांड! जूनियर्स संग बदसलूकी, तीन सीनियर से पूछताछ

BN कॉलेज, पटना में रैगिंग का मामला सामने आया। दो जूनियर छात्रों ने शिकायत की, पुलिस ने तीन सीनियर छात्रों से की पूछताछ।

Patna Bn College Ragging Case
Patna Bn College Ragging Case (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना BN कॉलेज में रैगिंग का बड़ा मामला उजागर
  • दो जूनियर्स ने की शिकायत, पुलिस ने तीन सीनियर्स को पकड़ा
  • हाल ही में कैंपस में वर्चस्व की लड़ाई में छात्र की हो चुकी थी मौत

पटना: राजधानी पटना के BN कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने से कैंपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। दो फर्स्ट-ईयर छात्रों ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने उनके साथ बदसलूकी और उत्पीड़न किया।

कैसे शुरू हुआ मामला?

जानकारी के मुताबिक, पॉलिटिकल साइंस के छात्र गौरव कुमार को गुरुवार को सीनियर्स ने घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर किया। इस मामले की जांच कॉलेज की रैगिंग कमेटी कर ही रही थी कि इसी बीच इकोनॉमिक्स के फर्स्ट-ईयर छात्र अभिनय ने भी शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि सीनियर छात्र हर्षित राज और अभिग्यानम ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीरबहोर थाना पुलिस ने तीन छात्रों – व्‍यंकटेश शर्मा, अभिग्यानम और हर्षित राज – को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और उन्हें PR बॉन्ड पर छोड़ा गया है। जांच फिलहाल जारी है।

पहले भी हो चुकी है हिंसक घटना

गौरतलब है कि BN कॉलेज कैंपस में हाल ही में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एक छात्र की मौत भी हो गई थी। ऐसे में रैगिंग की यह घटना कॉलेज प्रशासन के लिए नई चुनौती बन गई है।

Share This Article
Exit mobile version