पटना में बच्चे के अपहरण का दावा निकला रहस्य, CCTV फुटेज ने खोली नई परतें

काली स्कॉर्पियो से अपहरण का दावा करने वाले बच्चे का CCTV में दिखा ऑटो से सफर, पुलिस जांच में जुटी

Patna Boy Kidnapping Claim Cctv Footage
Patna Boy Kidnapping Claim Cctv Footage (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना में अपहरण का दावा CCTV से संदिग्ध हुआ।
  • बच्चे ने स्कॉर्पियो से अगवा होने की कहानी बताई थी।
  • फुटेज में बच्चा ऑटो से सफर करता दिखा।

पटना पुलिस एक कथित अपहरण मामले की जांच कर रही है, जिसमें बाल्मीचक (बेउर) निवासी एक बच्चे ने दावा किया था कि उसे सात लोगों ने काली स्कॉर्पियो SUV से अगवा कर लिया। लेकिन जांच में सामने आए CCTV फुटेज ने इस पूरे मामले को उलझा दिया है।

अपहरण का दावा और पुलिस को बयान

बच्चे ने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो में सवार लोग उसे मारपीट कर रहे थे और वह किसी तरह निकलकर भागा। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर कैलाश राम ने भी कहा कि बच्चा घबराया हुआ दौड़ता हुआ आया और कार में बैठे दो लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे।

परिवार का बयान

बच्चे के पिता डॉ. कमलेश कुमार प्रोफेसर हैं जबकि मां शार्मिला कुमारी ने बताया कि उनका बेटा शाम करीब 5.45 बजे कॉपी-पेंसिल लेने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में उन्हें ट्रैफिक पुलिस से फोन आया कि बच्चा पटना जंक्शन के पास मिला है। उन्होंने कहा कि परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है।

CCTV फुटेज से बदल गया मामला

हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया CCTV फुटेज बच्चे के बयान से मेल नहीं खाता। फुटेज में बच्चा ऑटो-रिक्शा से पटना जंक्शन पहुंचता दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और सभी एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version