पटना के स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत! दौड़ के दौरान गिरी जान, परिजनों ने कहा- क्या छुपा रहा है स्कूल प्रशासन?

13 साल के साहिल कुमार की स्कूल प्रतियोगिता के दौरान मौत, परिवार का दावा- हादसा नहीं, स्कूल की लापरवाही है वजह

Patna School Student Death Sahil Kumar Race Competition
Patna School Student Death Sahil Kumar Race Competition (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित Marwari Middle School में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान 13 साल के छात्र Sahil Kumar की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना ने न केवल इलाके में सनसनी फैलाई है बल्कि स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद शिक्षक मौके से फरार हो गए और अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई।

कैसे हुआ हादसा? स्कूल प्रशासन की सफाई

स्कूल के प्राचार्य Chitranjan Kumar ने बताया कि दौड़ते समय Sahil Kumar ठोकर खाकर गिर पड़ा था। गिरने के बाद वह बेहोश हो गया। पानी छिड़कने पर होश आया लेकिन तुरंत PMCH अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राचार्य का दावा है कि परिजनों को फोन किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

स्कूल पर लापरवाही का आरोप, CCTV खंगाल रही पुलिस

मृतक के पिता Tinku Sahni का आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल के शिक्षक मौके से गायब हो गए और समय पर इलाज नहीं मिला। उनका कहना है कि यदि तुरंत सही कदम उठाए जाते तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हादसा माना है लेकिन स्कूल परिसर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मृतक छात्र का परिचय

BYPASS थाना क्षेत्र के Karmlichak Chak निवासी Tinku Sahni का बेटा Sahil Kumar Marwari Middle School में कक्षा 6 का छात्र था। परिवार का दावा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ था और स्कूल की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।

शहर में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

इससे पहले भी पटना में शिक्षण संस्थानों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ ही समय पहले एक शिक्षक की पढ़ाते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं, गोपालगंज और अररिया में भी इंटर के छात्रों की हत्या की खबरें आई थीं।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिससे मौत के सही कारण का पता चल सके। फिलहाल पुलिस स्कूल प्रशासन और शिक्षकों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version