अब ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेंगे पटना वाले! पुलिस ने जारी किया कॉल और WhatsApp हेल्पलाइन नंबर

पटना में जाम से परेशान लोगों को राहत, अब कॉल या व्हाट्सएप्प पर भेजें तस्वीरें और पाएं तुरंत मदद

Patna Traffic Jam Whatsapp Call Helpline Number
Patna Traffic Jam Whatsapp Call Helpline Number (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम अब एक बड़ी समस्या बन चुकी है। नेहरू पथ हो या बाईपास रोड, हर दिन ऑफिस टाइम में घंटों लंबा जाम आम बात हो गई है। शहर की मुख्य सड़कों पर लगातार बढ़ते वाहनों के दबाव और निर्माण कार्यों के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

लोगों की परेशानी को देखते हुए Patna Traffic Police ने अब एक नई पहल की है। अब शहरवासी किसी भी ट्रैफिक जाम की सूचना सिर्फ एक कॉल या WhatsApp मैसेज के जरिए सीधे पुलिस को दे सकते हैं। इससे पुलिस तुरंत मौके पर कार्रवाई कर सकेगी और यातायात सामान्य किया जा सकेगा।

इन दो नंबरों पर करें कॉल या भेजें WhatsApp

Patna Traffic Police ने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर या व्हाट्सएप्प के जरिए ट्रैफिक जाम की जानकारी साझा की जा सकती है।

  • Call के लिए हेल्पलाइन नंबर: 9470630615
  • WhatsApp पर जानकारी भेजने के लिए नंबर: 9470630615

पुलिस ने साफ कहा है कि चाहे आप सिर्फ कॉल करें या फिर WhatsApp पर जाम की लाइव फोटो भेजें, दोनों ही तरीकों से टीम तुरंत एक्शन लेगी।

रियल टाइम कैमरा और सोशल मीडिया से होगा मॉनिटरिंग

यातायात पुलिस ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे लाइव कैमरा और रियल-टाइम रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए अब स्थिति की तुरंत निगरानी की जा रही है। साथ ही आम जनता से भी सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए ट्रैफिक जाम की सूचना देने की अपील की गई है।

पुलिस ने यह भी कहा कि जब जनता और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तब शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना आसान हो जाता है।

Share This Article
Exit mobile version