PM Modi Bihar Visit: क्यों 18 जुलाई को मोतिहारी में बंद रहेंगे स्कूल? प्रशासन का बड़ा फैसला

PM Modi Visit 18 July: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन से पहले प्रशासन ने पूर्वी चंपारण के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का दिया आदेश, जानें वजह

Pm Modi Bihar Visit Schools Closed Motihari
Pm Modi Bihar Visit Schools Closed Motihari (Source: BBN24/Google/Social Media)

प्रधानमंत्री Narendra Modi 18 जुलाई 2025 को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे Motihari में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहारवासियों को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। लेकिन इससे पहले पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 18 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया है।

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले में भारी भीड़ की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक दबाव के कारण स्कूल बसों से बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और गर्मी के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

पटना में मेयर-पुत्र का ‘माफिया प्लान’! पर्दे के पीछे मां को दिए जा रहे थे आदेश, महिला पार्षदों का खुलासा

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने आदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जनसभा करेंगे। उस दिन जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह स्थगित रहेंगी। इस निर्णय का उद्देश्य संभावित भीड़, ट्रैफिक जाम और गर्मी से बच्चों को सुरक्षित रखना है।”

इसके साथ ही डीएम ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे अपने शैक्षणिक कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करें। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी किया गया है। आदेश 16 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ प्रभावी किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version