तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर तीखा वार, बोले- गया में लगेगी ‘झूठ और जुमलों की दुकान’

गया दौरे से पहले तेजस्वी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- 11 साल का हिसाब कौन देगा?

Tejashwi Yadav Attacks Pm Modi Before Bihar Visit
Tejashwi Yadav Attacks Pm Modi Before Bihar Visit (PC: BBN24/Social Media)

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गया और बेगूसराय के दौरे पर हैं, जहां वे करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के आगमन से पहले ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उन पर तीखा हमला बोला है।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि “आज गया में झूठ और जुमलों की दुकान खुलेगी। प्रधानमंत्री जी बिना हड्डी की जुबान से झूठ का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की जनता दशरथ मांझी की तरह इन पहाड़ों को तोड़ देगी।”

तेजस्वी का तंज- “11 साल का हिसाब दीजिए”

आरजेडी नेता ने पीएम मोदी और एनडीए सरकार से सवाल पूछा कि पिछले 11 साल की मोदी सरकार और 20 साल की एनडीए सरकार का बिहार को क्या फायदा हुआ? तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि अब जनता सिर्फ जुमलों से काम नहीं चलाएगी, बल्कि जवाब मांगेगी।

उन्होंने एक व्यंग्यात्मक गाना भी साझा किया और पीएम मोदी से कहा कि “गया में जुमलों की बारिश करने से पहले ये गाना जरूर सुन लीजिए, यह बिहार की जनता की आवाज है।”

लालू प्रसाद का भी वार- “गया दौरा पिंडदान जैसा”

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस हमले में कूद पड़े। उन्होंने पीएम मोदी के गया दौरे को “नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए पिंडदान” करार दिया। लालू ने आरोप लगाया कि बीजेपी और एनडीए सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, गरीब और पिछड़ों की अनदेखी की और राज्य को गरीबी और अपराध की ओर धकेल दिया।

मोदी का पलटवार- विकास योजनाओं की सौगात

वहीं पीएम मोदी इस दौरे में बिहार को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बक्सर पावर प्लांट, बेगूसराय में गंगा पर छह लेन पुल, अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन जैसी योजनाओं की शुरुआत मोदी करने वाले हैं।

Share This Article
Exit mobile version