बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब खुद एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश तेजस्वी पर ही उलटी पड़ गई, जब आयोग ने उनके वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के दावे को न केवल खारिज किया, बल्कि पुख्ता सबूतों के साथ नाम दिखा भी दिया।
अब इस मामले में नया मोड़ आया है। भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड हो सकते हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है।
बीजेपी ने तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप
नीरज कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा कि तेजस्वी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस यह साबित करती है कि उन्होंने दो या उससे अधिक वोटर कार्ड बनवा रखे हैं। उनका आरोप है कि जनता को गुमराह करने के लिए तेजस्वी ने फर्जी EPIC नंबर (RAB 2916120) साझा किया, जो किसी भी आधिकारिक वोटर लिस्ट या डेटा बेस में दर्ज नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता ने IPC की धारा 171(F) के तहत मामला दर्ज करने, वोटिंग अधिकार निलंबित करने और जुर्माना व सजा की मांग की है।
पीली टोपी, धान का खेत और वायरल वीडियो: तेजप्रताप यादव ने फिर रच दी सियासी पटकथा
RJD दफ्तर से फर्जी वोटर कार्ड बनने की भी जांच हो
नीरज कुमार ने कहा कि यह सिर्फ तेजस्वी यादव तक सीमित मामला नहीं हो सकता। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि आरजेडी कार्यालय से कितने फर्जी वोटर कार्ड बनाए गए हैं, इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
निखिल आनंद का तंज – “आपका नाम मिल गया है”
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने ट्वीट करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा – “प्रिय भाई तेजस्वी यादव! अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं। हमें आपका नाम मिल गया है। अब चुनाव लड़ने को लेकर निश्चिंत हो जाइए।”
तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग की बड़ी सफाई, दस्तावेजों से खोली पूरी सच्चाई
EPIC नंबर पर संदेह, आयोग ने शुरू की जांच
तेजस्वी यादव द्वारा साझा किया गया EPIC नंबर (RAB 2916120) किसी भी ड्राफ्ट रोल या आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं मिला। इसके बाद चुनाव आयोग ने इसे फर्जी पहचान पत्र होने की संभावना जताई और जांच शुरू कर दी है।