Apollo Hospitals Enterprises ने एक बड़े कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है, जिसके चलते कंपनी अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्मेसी, डिजिटल हेल्थ सर्विस और टेलीहेल्थ बिजनेस को एक नई इकाई (NewCo) में ट्रांसफर करेगी। इस खबर के बाद 1 जुलाई को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और वे 4% चढ़कर ₹7,555 तक पहुंच गए।
कंपनी का उद्देश्य है कि इस रीस्ट्रक्चरिंग के जरिए अपने छिपे हुए वैल्यू को निवेशकों के सामने लाया जाए। यह प्रक्रिया अगले 18 से 21 महीनों में पूरी की जाएगी।
NewCo में मिलेंगे Apollo HealthCo और Keimed
इस योजना के अंतर्गत Apollo Hospitals की सहायक कंपनी Apollo HealthCo (AHL) को भी NewCo में मर्ज किया जाएगा। इसके अलावा, भारत की प्रमुख फार्मेसी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी Keimed Private Limited भी इस नई इकाई का हिस्सा बनेगी। यह एकीकृत इकाई भारत का सबसे बड़ा फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
नई कंपनी का टारगेट ₹25,000 करोड़ का राजस्व
Moneycontrol की रिपोर्ट के अनुसार, इस मर्जर से एक विशाल Pharmacy Distribution & Digital Healthcare Platform तैयार होगा, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक ₹25,000 करोड़ का राजस्व हासिल करना होगा। नई यूनिट एक Indian Owned and Controlled Company (IOCC) के रूप में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी।
Apollo की होगी 15% हिस्सेदारी
रीस्ट्रक्चरिंग के बाद, Apollo Hospitals Enterprises नई कंपनी में 15% की हिस्सेदारी अपने पास रखेगा। कंपनी का मानना है कि यह कदम मरीजों को बेहतर और एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अहम साबित होगा।
समूह के चेयरमैन Dr. Prathap C. Reddy ने कहा, “यह नया ढांचा भारत के कोने-कोने में मौजूद लोगों तक सभी चैनलों के माध्यम से हेल्थकेयर पहुंचाएगा।” वहीं, कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर Sunita Reddy ने कहा कि शेयरधारकों को भारत के सबसे बड़े हेल्थ प्लेटफॉर्म में डायरेक्ट हिस्सेदारी से लाभ मिलेगा।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस की जानकारी देती है। इसमें निवेश की कोई सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है, अतः निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।