नवादा गैंगरेप कांड: लखनऊ से लौटी युवती के साथ दरिंदगी की हैवानियत, ई-रिक्शा चालक बना साजिशकर्ता

इलाज कराकर घर लौट रही महादलित युवती के साथ चार दरिंदों ने रची घिनौनी साजिश, सुनसान घर में दिया वारदात को अंजाम

Mahadalit Girl Gangrape Nawada Bihar
Mahadalit Girl Gangrape Nawada Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के नवादा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां इलाज कराकर घर लौट रही एक महादलित युवती को चार युवकों ने मिलकर अपना शिकार बनाया। ये मामला तब सामने आया जब युवती उत्तर प्रदेश के Lucknow से इलाज कराने के बाद Gaya Ji होते हुए अपने गांव लौट रही थी।

घटना मंगलवार सुबह 9-10 बजे की है। पीड़िता जब नवादा के Sadbhavna Chowk पर उतरी तो उसने घर जाने के लिए एक ई-रिक्शा लिया। इसी दौरान चालक ने योजना के तहत अपने दो अन्य साथियों को रिक्शा में बैठा लिया। युवती को झांसा देकर वे लोग उसे Rasoolnagar स्थित एक सुनसान घर में ले गए, जहां चौथा आरोपी पहले से मौजूद था। वहां चारों ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और युवती का मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

क्या जनप्रतिनिधियों की भी नहीं बची इज्जत? सपा सांसद Iqra Hasan और ADM में जबरदस्त भिड़ंत, जांच शुरू

एसआईटी ने 18 घंटे में पकड़े सभी आरोपी

नवादा पुलिस की एसआईटी ने टेक्निकल सर्विलांस और इंटेलिजेंस की मदद से महज 18 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान Mumtaz Mansoori (पिता असलम मंसूरी, रसूल नगर), Mohd. Sameer (पिता मो. जसीम, सुलेमान नगर), Mohd. Armaan (पिता छोटे टेन, गोंदापुर) और Mohd. Sabir (पिता इस्यास टेन) के रूप में हुई है।

एसडीपीओ ने दी जानकारी

SDPO-1 हुलास कुमार ने बताया कि युवती से गैंगरेप के इस मामले में फॉरेंसिक और मेडिकल टीम की जांच पूरी कर ली गई है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

पीड़िता रोह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। घटना ने नवादा समेत पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है।

Share This Article
Exit mobile version