Bihar News: नवादा के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी! 5 लाख नहीं दिए तो बच्चों की जान जाएगी?

नवादा जिले के निजी स्कूल को मिली खौफनाक धमकी, संचालक से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, परिसर में विस्फोटक जैसा सामान मिलने से दहशत

Nawada School Bomb Threat Extortion
Nawada School Bomb Threat Extortion (Source: BBN24/Google/Social Media)

Bihar News: बिहार के Nawada जिले में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने स्कूल संचालक Subhash Kumar से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर संचालक और स्कूल के बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही स्कूल परिसर से विस्फोटक जैसी सामग्री भी बरामद हुई है जिससे बच्चों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में भय का माहौल है।

धमकी भरे कॉल के साथ मिली चेतावनी, संचालक को 5 लाख देने का अल्टीमेटम

घटना नवादा जिले के Kawakol थाना क्षेत्र के बिजहो गांव में स्थित Jeevan Deep Residential Public School की है। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल संचालक Subhash Kumar के पास एक अनजान नंबर 7257962138 से कॉल आया। कॉलर ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो इसका खामियाजा स्कूल प्रशासन और बच्चों को भुगतना पड़ेगा।

गया में खौफनाक कत्ल! 80 साल के ओझा जगदीश साव की गला रेतकर हत्या, रातभर लाश के पास नहीं पहुंची पुलिस

धमकी भरा पत्र और विस्फोटक समान स्कूल परिसर में मिला

इस धमकी भरे कॉल से पहले बुधवार को दो अज्ञात युवक बाइक पर आए और स्कूल परिसर में धमकी भरा पत्र और पटाखे के बारूद जैसी विस्फोटक सामग्री फेंककर फरार हो गए। इस हरकत से स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। संचालक ने बताया कि इससे पहले भी उसी नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी गई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय थाने को दी थी, मगर अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी।

DSP ने कही कड़ी कार्रवाई की बात

मामले पर DSP Mahesh Chaudhary ने कहा कि, “घटना की सूचना हमें मिली है। प्राथमिक जांच में जो सामग्री बरामद हुई है, वह पटाखे के बारूद जैसी प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासन के लिए चुनौती बना अपराधियों का दुस्साहस

लगातार रंगदारी और धमकी की घटनाएं नवादा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। हालांकि, इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या बच्चों की सुरक्षा वाकई सुरक्षित है?

Bihar Job Alert: बिहार में 8,298 क्लर्क भर्ती से युवाओं को तोहफा, 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली भी पक्की? जानें पूरा प्लान

Share This Article
Exit mobile version