पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा को मारी गोलियां, बदमाश CCTV में कैद

पटना में दिनदहाड़े अस्पताल के भीतर गैंगवार जैसी वारदात, पैरोल पर इलाज कराने आए कुख्यात अपराधी पर फायरिंग, SSP ने किया बड़ा खुलासा

Patna Paras Hospital Gangster Shot
Patna Paras Hospital Gangster Shot (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। बुधवार को शहर के सबसे बड़े अस्पतालों में गिने जाने वाले Paras Hospital के भीतर गैंगवार जैसी वारदात हुई। पैरोल पर इलाज कराने आए कुख्यात अपराधी Chandan Mishra को चार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। गोलीबारी के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

SSP का दावा, हत्या के मामलों में सजायाफ्ता है चंदन मिश्रा

घटना के बाद पटना SSP Kartikeya Sharma ने बताया कि Chandan Mishra, बक्सर जिले का दुर्दांत अपराधी है। उस पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं और एक मामले में सजा भी हो चुकी है। वह बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था और इलाज के लिए उसे पैरोल मिला था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसके विरोधी गैंग के शूटरों ने हमला किया है। कई गोलियां लगने के बाद उसकी हालत गंभीर है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

बिजली बिल में जबरदस्त छूट! बिहार में 125 यूनिट फ्री, नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले चला मास्टरस्ट्रोक

CCTV में कैद हुए हमलावर, गैंग की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तस्वीर CCTV फुटेज से मिल चुकी है। बक्सर पुलिस की मदद से गैंग की पहचान करने की कोशिश जारी है। SSP ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नेताओं ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा है। RJD नेता Mrityunjay Tiwari ने कहा कि “बिहार में गुंडाराज कायम है। पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा। अब तो अस्पताल में भी गोली चलाई जा रही है।” वहीं जन अधिकार पार्टी के नेता Pappu Yadav ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार में अभी अपराध का मौसम चल रहा है। मई, जून, जुलाई हत्या के महीने बन गए हैं।”

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

100 करोड़ का ‘सेक्स ट्रैप’! Thailand की महिला ने साधुओं को जाल में फंसाकर रचा शर्मनाक खेल

Share This Article
Exit mobile version