बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैरगनिया-सीतामढ़ी रेलखंड के ढेंग रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे एक शव पड़ा मिला। पहचान होने पर पता चला कि शव डूमरवाना वार्ड-24 निवासी रेलकर्मी का है, जो ढेंग स्टेशन पर ही तैनात थे। परिजन ने बताया कि वे बुधवार देर शाम ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे। यह हत्या है या हादसा, इसपर सस्पेंस बना है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऑटो में मिली संजय राय की लाश, गांव में पसरा मातम
इधर, सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के मलंग स्थान रोड पर बुधवार रात एक ऑटो में संदिग्ध हालत में संजय राय का शव मिला। संजय, चैनपुरा गांव के रहने वाले थे। ऑटो भी गांव का ही था। परिजनों के अनुसार, वह काम खत्म कर ऑटो से लौट रहे थे। ड्राइवर ने बताया कि खाना खाने के दौरान ऑटो खड़ा कर दिया था, वापस लौटे तो संजय पीछे की सीट पर सिर लटकाए बेहोश थे। हिलाने पर भी नहीं उठे, तब पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस परिजन के बयान का इंतजार कर रही है।
हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी, इलाके में डर का माहौल
दोनों मामलों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्या या हादसे की पुष्टि नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उधर, दोनों परिवारों में मातम पसरा है।
PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी से चलेगी चौथी Amrit Bharat Express, रूट-स्टॉपेज अब तक गुप्त!