पति को देख प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में… फिर रची हत्या की साजिश! बेटे की गवाही से खुला राज

झारखंड के गोड्डा में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने जीजा संग मिलकर की पति की हत्या, 10 साल के बेटे ने पुलिस के सामने खोली पूरी कहानी

Wife Killed Husband With Brother In Law Affair Exposed By Son
Wife Killed Husband With Brother In Law Affair Exposed By Son (Source: BBN24/Google/Social Media)

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गाबनी गांव में रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मोहसिना बीबी नाम की महिला ने अपने प्रेमी और जीजा घुटन अंसारी के साथ मिलकर अपने ही पति सहबूल अंसारी (35) की गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब मृतक का 10 साल का बेटा अताउल अंसारी पुलिस के पास पहुंचा और सच्चाई बयां कर दी।

मजदूरी से लौटा तो देखी आपत्तिजनक हालत

पुलिस के अनुसार सोमवार रात सहबूल अंसारी रोज की तरह मजदूरी करके जब घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर सहबूल ने विरोध जताया तो पहले मोहसिना ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। फिर घुटन अंसारी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

शव को बदल दिया कपड़ा, बेटे को दी धमकी

हत्या के बाद दोनों ने मिलकर सहबूल के शव का कपड़ा बदल दिया और लाश को घर के बाहर फेंक दिया। मासूम अताउल ने बताया कि उसकी मां और घुटन मामा ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे भी मार डालेंगे।

बेटे ने खोला सच, महिला गिरफ्तार

मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को हत्या की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। एसआई मुकेश कुमार और रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मोहसिना बीबी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घुटन अंसारी फरार है।

पहले भी कई बार पंचायत, नहीं सुधरी मोहसिना

ग्रामीणों ने बताया कि मोहसिना और घुटन के बीच दो-तीन साल से अवैध संबंध चल रहा था। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मोहसिना बाज नहीं आई। सहबूल ने बच्चों के भविष्य के लिए पत्नी को माफ कर दिया था, मगर दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे।

मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

हत्या के बाद सहबूल अंसारी के दोनों बेटे, अताउल और साजिद, अनाथ हो गए हैं। मोहसिना बीबी बिहार के बांका जिले के रानीडीह फूदन टोला की रहने वाली है। अब पुलिस फरार घुटन अंसारी की तलाश कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version