Bank of Baroda ने बैंकिंग करियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए 2500 Local Bank Officer (LBO) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। Junior Management Grade Scale-I (JMG/S-I) के तहत यह सीधी भर्ती हो रही है। आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक है।
क्या है योग्यता और उम्र सीमा
Bank of Baroda की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही किसी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिसर के तौर पर कम से कम 1 साल का अनुभव जरूरी है। ध्यान रहे कि NBFC, Cooperative Bank, Small Finance Bank, Payment Bank या Fintech कंपनियों का अनुभव मान्य नहीं होगा।
उम्र की बात करें तो 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
CIBIL स्कोर से भी होगा फैसला
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का CIBIL स्कोर 680 या उससे अधिक होना चाहिए। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹850, जबकि एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के लिए मात्र ₹175 रखा गया है।
चयन प्रक्रिया में कई स्तर की परीक्षा
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (LPT), साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे। परीक्षा उन्हीं राज्यों में होगी जहां उम्मीदवार ने आवेदन किया है और स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है।
सैलरी और प्रोबेशन पीरियड
नियुक्ति के बाद चयनित उम्मीदवार को ₹48,480 बेसिक सैलरी के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे। वेतनमान ₹48,480 से ₹85,920 तक है। नियुक्ति के बाद 12 महीने का प्रोबेशन पीरियड होगा।
पटना की सड़कों पर सियासी पोस्टर वार! चंदन मर्डर और ललन के मटन भोज पर नीतीश से राजद का बड़ा हमला
जल्दी करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना ही समझदारी है क्योंकि फिर मौका हाथ से निकल जाएगा।