IBPS SO Recruitment 2025: बैंकिंग में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 1007 पदों पर भर्ती शुरू

IT Officer, AFO, Law Officer सहित कई पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, जानें पूरी जानकारी

Savitri Mehta
Ibps So Recruitment 2025 Apply Online For 1007 Posts
Ibps So Recruitment 2025 Apply Online For 1007 Posts (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • IBPS ने 1007 पदों के लिए SO भर्ती अधिसूचना जारी की
  • IT Officer, AFO, Law Officer समेत कई पदों पर होगी नियुक्ति
  • आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है, तुरंत करें आवेदन

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (Institute of Banking Personal Selection – IBPS) ने वर्ष 2025 के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1007 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत IT Officer, Agriculture Field Officer (AFO), Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR Officer और Marketing Officer (MO) जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी – जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और परीक्षा की तारीखें – नीचे विस्तार से दी गई हैं।

IBPS SO 2025 भर्ती से जुड़ी प्रमुख तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू – 01 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 21 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 21 जुलाई 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा तिथि – अगस्त 2025 (संभावित)
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से कुछ दिन पहले
  • रिजल्ट तिथि – जल्द घोषित किया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग: ₹850
  • एससी/एसटी वर्ग: ₹175
  • भुगतान का माध्यम: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान

आयु सीमा (01 जुलाई 2025 तक)

  • न्यूनतम आयु – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

पदों का विवरण व योग्यता (कुल पद: 1007)

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
IT Officer203 पदB.Tech (CS/IT/ECE) या PG डिग्री (IT/CS/ECE) या DOEACC ‘B’ लेवल डिप्लोमा
Agriculture Field Officer310 पदकृषि या समकक्ष विषय में स्नातक
Rajbhasha Adhikari78 पदहिंदी में मास्टर डिग्री और ग्रेजुएशन में अंग्रेज़ी/संस्कृत में मास्टर डिग्री
Law Officer56 पदकानून में स्नातक डिग्री और बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
HR/Personnel Officer10 पदHR/सामाजिक कार्य/लेबर लॉ में मास्टर डिग्री या डिप्लोमा
Marketing Officer350 पदMBA/PGDBM/PGDM/MMS (Marketing)

नोट: अन्य पात्रता और श्रेणियों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” सेक्शन में जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।


महत्वपूर्ण लिंक्स

Share This Article
Exit mobile version