राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की है। Veterinary Officer यानी पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 1100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:
- पशुचिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
- देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान।
- राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
- राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद, जयपुर में अस्थायी या स्थायी पंजीकरण।
- लिखित परीक्षा की तिथि से पूर्व अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए।
आयु सीमा क्या होगी?
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना है?
- सामान्य व क्रीमीलेयर ओबीसी/EWS: ₹600
- नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/SC/ST/EWS: ₹400
- दिव्यांगजन: ₹400
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- नया रजिस्ट्रेशन करें या लॉग इन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें।
- एप्लीकेशन की एक कॉपी सेव या प्रिंट करें।
📌 जरूरी बातें:
- आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
- सभी दस्तावेज सही और अप-टू-डेट होने चाहिए।