बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने पिछले साल दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
कोर्ट समन पर भी नहीं पहुंचे गोविंदा
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत गोविंदा पर क्रूरता और धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की याचिका दी। कोर्ट ने गोविंदा को समन भी भेजा, लेकिन वह अब तक किसी भी सुनवाई में शामिल नहीं हुए। वहीं, सुनीता लगातार हर पेशी में मौजूद रहीं और काउंसलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया।
सुनीता का भावुक बयान
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर सुनीता इमोशनल होकर बोलीं—
“मैं मां से कहती रहती हूं कि मेरी शादी पर आशीर्वाद बनाए रखें। मैंने गोविंदा से शादी की, दो अच्छे बच्चे पाए। अगर कोई मेरा दिल दुखाएगा, तो मां काली उन्हें सजा देंगी।”
पहले भी दिया था अलग रहने का बयान
कुछ दिन पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह लंबे समय से गोविंदा से अलग रह रही हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि गोविंदा की लगातार मीटिंग्स और शेड्यूल के कारण वह बच्चों के साथ दूसरे घर में रहती हैं।