टीवी और बॉलीवुड में इन दिनों Labubu Doll का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर यह डॉल ट्रेंड कर रही है, लेकिन अब इसे लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। Bigg Boss 16 में नजर आईं एक्ट्रेस Archana Gautam ने इस डॉल को शापित बताते हुए कहा कि जिसके पास भी यह डॉल आती है, उसकी जिंदगी में बुरे हालात पैदा हो जाते हैं।
Archana Gautam ने सुनाई डरावनी घटना
Archana Gautam ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके रिश्तेदार की एक दोस्त ने जब Labubu Doll खरीदी, तो उसके बाद उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया। अर्चना ने कहा- ‘मेरी रिश्तेदार की दोस्त ने जैसे ही यह डॉल खरीदी, उसके घर में अजीब घटनाएं होने लगीं। शादी तय थी, वो टूट गई। अगले ही दिन उसके पिता का निधन हो गया। उस लड़की ने कहा कि यह डॉल अशुभ है और इससे सब कुछ बिगड़ जाता है।’
Labubu Doll पर पहले भी उठे सवाल
Labubu Doll को लेकर यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे राक्षस Pazuzu का वर्जन बताया है। हालांकि, इसे बनाने वाले Hong Kong के आर्टिस्ट Kasing Lung ने इस बात को पूरी तरह खारिज किया है। साल 2015 में नॉर्डिक फेयरीटेल स्टोरी से प्रेरित होकर यह डॉल बनाई गई थी।
Pop Mart ने बनाया था फेमस
Labubu Doll को चीनी कंपनी Pop Mart ने 2019 में ब्लाइंड बॉक्स फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था। इस फॉर्मेट में ग्राहक को पता नहीं होता कि डिब्बे के अंदर कौन सी डॉल मिलेगी। इस सस्पेंस की वजह से भी इसका क्रेज बढ़ता गया। डॉल की बड़ी आंखें और डरावनी मुस्कान इसे क्यूट और खौफनाक दोनों बनाती हैं।