भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में वे अपने रोमांटिक हिंदी सॉन्ग प्यार में हैं हम की वजह से चर्चा में थे, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान नजर आईं। इस गाने की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।
लेकिन अब एक नए विवाद ने पवन सिंह को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
अविनाश राजपूत का बड़ा खुलासा
भोजपुरी के उभरते हुए एक्टर अविनाश राजपूत ने दावा किया है कि पवन सिंह सिर्फ फीमेल आर्टिस्ट को काम देते हैं। अविनाश ने कहा कि पवन सिंह ने उनसे वादा किया था कि वे उन्हें फिल्म में मौका देंगे, लेकिन अब तक उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला।
राजपूत का कहना है कि पवन सिंह ने कुछ महिला क्रिएटर्स से भी यही वादा किया था और उन्हें काम मिल गया, लेकिन पुरुष एक्टर्स को नजरअंदाज कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर हंगामा
अविनाश राजपूत का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जहां एक तरफ पवन सिंह के फैंस उनका बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।