रात भर टायर पर बैठा रहा ड्राइवर, उफनती नदी में जूझता रहा मौत से! देखें कैसे हुआ चमत्कारिक रेस्क्यू

झारखंड के गिरिडीह में ट्रक नदी में गिरा, अंधेरी रात में ड्राइवर ने टायर को बनाया जीवन का सहारा, सुबह स्थानीय युवाओं और पुलिस ने मिलकर बचाई जान

Giridih Truck Driver Rescue From River
Giridih Truck Driver Rescue From River (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • ड्राइवर रातभर टायर पर बैठकर मौत से जूझता रहा
  • मछुआरों और पुलिस की बहादुरी से बचाई गई जान
  • अंधेरी रात में टॉर्च बना एकमात्र जीवन संकेत

झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जब Aqeel Nawaz नामक ट्रक ड्राइवर का ट्रेलर डुमरी-गिरिडीह रोड पर Barakar River में जा गिरा। ट्रेलर ने पुल की रेलिंग तोड़ दी और करीब 40 फीट नीचे नदी में जा समाया। हादसे के वक्त ट्रेलर में भारी भरकम पाइप लोड था, जो गोड्डा से रांची ले जाया जा रहा था।

टायर पर बैठकर मांगी जिंदा रहने की भीख

हादसे के बाद किसी तरह ड्राइवर Aqeel Nawaz ट्रेलर से बाहर निकला और एक टायर पर बैठकर जान बचाने की कोशिश करने लगा। रात भर नदी की तेज धारा में वो टायर को थामे मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन अंधेरे और सुनसान रास्ते के कारण कोई उसकी आवाज नहीं सुन सका।

टॉर्च की रोशनी बनी उम्मीद की किरण

रात करीब डेढ़ बजे नदी के दूसरी ओर से किसी व्यक्ति ने टॉर्च जलाकर इशारा किया, जिसे देख ड्राइवर ने भी अपनी टॉर्च से जवाब दिया। इसी दौरान पुल पर ट्रेलर का एक और साथी पहुंच गया जिसने रस्सी फेंककर ड्राइवर को सहारा दिया। थोड़ी देर में कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मछुआरों ने निभाई असली हीरो की भूमिका

रात करीब ढाई बजे 100 डायल पर घटना की सूचना मिली। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, अवर निरीक्षक गौतम कुमार और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। इसी बीच कुछ मछुआरे, जिनमें Jitendra Kumar Rai, Ashish Kumar Rai और Arbaaz शामिल थे, नदी की धार में उतरे और जान की बाजी लगाकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लाए।

NDRF को दी गई सूचना, मगर पहले ही हो गया रेस्क्यू

नदी में बाढ़ की स्थिति देखते हुए NDRF को सूचित किया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की सूझबूझ और बहादुरी के कारण इससे पहले ही ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया गया। ड्राइवर को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसकी हालत अब स्थिर है।

Share This Article
Exit mobile version