पहली बार ममता बनर्जी ने खोला अपना धार्मिक रहस्य, बोलीं- मैं मानती हूं स्वामी विवेकानंद वाला हिंदू धर्म!

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने साझा की अपनी धार्मिक सोच, कहा- 'मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है'

Mamata Banerjee Reveals Her Religious Belief On Vivekananda Death Anniversary
Mamata Banerjee Reveals Her Religious Belief On Vivekananda Death Anniversary (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • ममता बनर्जी ने बताया कि वह विवेकानंद की विचारधारा वाले हिंदू धर्म को मानती हैं
  • राज्य सरकार ने विवेकानंद और सिस्टर निवेदिता के घर को मिशन को सौंपा
  • युवाओं को प्रेरित करने के लिए विवेक चेतना उत्सव और योजनाएं शुरू की गईं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के मौके पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह उस Hinduism में विश्वास रखती हैं जिसे स्वामी विवेकानंद ने अपनाया था और जो मानवता को सर्वोपरि मानता है।

Mamata Banerjee ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “स्वामीजी ने सार्वभौमिक भाईचारे और शांति का जो संदेश दिया, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। मैं भी उसी हिंदू धर्म को मानती हूं जिसमें इंसानियत सबसे ऊपर है।”

विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील

Mamata Banerjee ने अपने पोस्ट में स्वामी विवेकानंद को ‘संत-देशभक्त’ बताते हुए कहा कि उनके जीवन और विचारों से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “बंगाल और पूरे देश के लोग, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या वर्ग से हों, एक-दूसरे का सम्मान करें और प्रेमपूर्वक रहें।”

विवेकानंद और सिस्टर निवेदिता के घरों को सौंपा गया मिशन को

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि स्वामी विवेकानंद और उनकी अनुयायी Sister Nivedita के आवास क्रमशः Ramakrishna Mission और Ramakrishna Sarada Mission को सौंपे जाएं। साथ ही, इन स्थलों के रखरखाव के लिए सरकार की ओर से वार्षिक अनुदान भी दिया जा रहा है।

युवाओं के लिए शुरू किए गए विवेकानंद नाम से कार्यक्रम और योजनाएं

Mamata Banerjee ने यह भी जानकारी दी कि युवाओं में विवेकानंद के विचारों का प्रचार-प्रसार करने के लिए राज्य सरकार ने 23 जनवरी को ‘Vivek Chetna Utsav’ के रूप में मनाने की शुरुआत की है। साथ ही, युवाओं के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं और स्टेडियम का नाम विवेकानंद के नाम पर रखा गया है।
उन्होंने कहा, “साल्ट लेक स्टेडियम का नाम बदलकर अब ‘Vivekananda Yuba Bharati Krirangan’ रख दिया गया है।”

Share This Article
Exit mobile version