लड़की नहीं, शिकारी निकले! शादी का झांसा देकर सोशल मीडिया पर लूटते थे लाखों

ग्रेटर नोएडा में फर्जी लड़की बनकर फेसबुक-इंस्टाग्राम पर शादी का वादा, फिर ठग लिए 4.50 लाख रुपये, सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई में दो गिरफ्तार

Fake Marriage Scam Social Media Arrest Greater Noida
Fake Marriage Scam Social Media Arrest Greater Noida (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • फेसबुक-इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर प्यार का जाल बिछाया
  • मेडिकल और शादी के नाम पर पीड़ित से 4.5 लाख रुपये ठगे
  • सूरजपुर पुलिस ने आरोपियों को मोबाइल और बाइक सहित दबोचा

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो ऐसे शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर लोगों को पहले प्रेमजाल में फंसाते थे और फिर शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर लेते थे। गिरफ्तार युवकों की पहचान अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है।

प्यार का जाल और ठगी की स्क्रिप्ट

पीड़ित युवक की शिकायत पर 5 जुलाई 2025 को मामला दर्ज किया गया, जिसमें बताया गया कि उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ‘मानसी’, ‘संजू’ और ‘नंदनी’ नाम की प्रोफाइल से पहले दोस्ती की गई, फिर प्यार और आखिर में शादी का वादा किया गया।

विश्वास जमाने के बाद दोनों आरोपियों ने मेडिकल इमरजेंसी, फैमिली ट्रेजेडी और शादी की तैयारी का बहाना बनाकर 4.50 लाख रुपये ठग लिए। और जब पीड़ित ने शादी की बात को लेकर दबाव बनाना शुरू किया, तो ठगों ने नया नाटक शुरू कर दिया – खुद को लड़की का भाई बताकर धमकी दी और 20 हजार रुपये और ऐंठ लिए।

पुलिस की स्मार्ट कार्रवाई और गिरफ्तारी

ADCP हृदेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की साइबर सेल ने तकनीकी निगरानी से दोनों आरोपियों को ट्रैक किया। उनके पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है, जिनका इस्तेमाल वे ठगी में करते थे। दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

खुलेंगे और भी राज़?

पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और उनके अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि ये गैंग सोशल मीडिया पर और भी कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है।

Share This Article
Exit mobile version