देवघर हादसे में कांवरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, क्या लापरवाही बनी वजह?

सावन की यात्रा में मची चीख-पुकार, बस-ट्रक टक्कर से कांवरियों की जान पर बन आई। घटना में 6 लोगों की मौत और कई घायल, जांच जारी।

Deoghar Kanwariya Bus Truck Accident
Deoghar Kanwariya Bus Truck Accident (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • कांवरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 6 की मौत और 23 घायल
  • हादसा देवघर से बासुकीनाथ जाते वक्त मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुआ
  • घायलों को देवघर एम्स में भर्ती, प्रशासन ने जांच शुरू की

देवघर, झारखंड: सावन की पवित्र यात्रा के बीच एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया इलाके में मंगलवार सुबह कांवरियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर लदा ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

भोर में हुआ हादसा, बासुकीनाथ जा रही थी बस

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है। बस देवघर से बासुकीनाथ की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे ईंटों के ढेर से जा भिड़ी।

नाग पंचमी पर जन्मे बच्चों में छिपे होते हैं ये 3 रहस्य, परिवार से गहरा जुड़ाव क्यों?

एम्स देवघर में भर्ती, जांच शुरू

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। 8 घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर एम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है

भीड़भाड़ और थकान बना वजह?

जानकारों का मानना है कि सावन के दौरान अधिक भीड़ और ड्राइवर की थकान इस हादसे का कारण हो सकते हैं। हादसे के वक्त बस में 60 से अधिक कांवरिए सवार थे।

स्थानीय प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और थके हुए ड्राइवरों को वाहन न चलाने दें। सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Share This Article
Exit mobile version