हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन की अस्थियां प्रवाहित कर छोड़ा नेमरा, परिवार संग हुई भावुक तस्वीरें

अस्थि विसर्जन के बाद हेमंत सोरेन लौटे रांची, मां रूपी सोरेन संग खिंचवाई यादगार फोटो

Hemant Soren Shibu Soren Ashes Visarjan Nemra Ranchi
Hemant Soren Shibu Soren Ashes Visarjan Nemra Ranchi (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन की अस्थियों का किया विसर्जन
  • परिवार संग खिंचवाई भावुक तस्वीरें, मां रूपी सोरेन भी रहीं साथ
  • सोशल मीडिया पर साझा कर पिता को दी श्रद्धांजलि

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में रह रहे थे। 5 अगस्त से 18 अगस्त तक के प्रवास के दौरान उन्होंने पिता के श्राद्धकर्म पूरे किए। इसके बाद शिबू सोरेन की अस्थियों का दामोदर नदी, रजरप्पा घाट पर विधिवत विसर्जन किया गया।

परिवार संग भावुक लम्हा, मां को दी सहारा

विसर्जन के बाद हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरों में नजर आए। उन्होंने अपनी मां रूपी सोरेन को व्हीलचेयर पर बैठाया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। लंबे समय के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई, लेकिन वातावरण भावुक रहा।

सोशल मीडिया पर साझा की पिता की याद

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा—
“बाबा दिशोम गुरुजी के संघर्ष की साथी – मां। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”
इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share This Article
Exit mobile version