Ranchi Shame: 70 साल के बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, थूक चटवाया… क्या सच में बुजुर्ग दोषी या साजिश?

बेड़ो थाना क्षेत्र में मानवता शर्मसार, वीडियो वायरल, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल, बुजुर्ग पर भी लगे गंभीर आरोप

Ranchi Old Man Beaten Forced To Lick Spit
Ranchi Old Man Beaten Forced To Lick Spit (Source: BBN24/Google/Social Media)

झारखंड की राजधानी रांची से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बेड़ो थाना क्षेत्र के खुखरा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग Afinder Sahu को कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने बुजुर्ग को थूक चटवाया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस घटना में गांव के ही Prakash Ram, Vijendra Singh, Rambhajan Singh, Fitendra Singh और Prakash Singh शामिल हैं। बुजुर्ग अफिंदर साहू ने इन पांचों के खिलाफ बेड़ो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

बीच सड़क पर खुलेआम छेड़खानी करने वाले शोहदे की पिटाई! छात्रा ने ईंट उठाकर पीटा, VIDEO वायरल

पीड़ित बुजुर्ग का पक्ष

अफिंदर साहू ने अपने आवेदन में कहा कि वह 3 जुलाई को बकरी चराने जा रहे थे। रास्ते में गांव के Cheddu Sahu की पत्नी ने उन्हें छप्पर ठीक करने के लिए बुलाया। जब वह छप्पर ठीक करने पहुंचे तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और फिर थूक चटवाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपियों का पक्ष भी आया सामने

बेड़ो थाना प्रभारी Dev Pratap Pradhan ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से FIR दर्ज हुई है। आरोपियों ने दावा किया है कि बुजुर्ग ने गांव की एक महिला के साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद उन्हें सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया गया। हालांकि, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।

Bihar Road Accident: बिहार में गैस टैंकर-ट्रक की भीषण भिड़ंत! दोनों चालकों की मौत, सन्नाटे में डूबा इलाका

पुलिस कार्रवाई जारी

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का हस्तक्षेप

घटना के दौरान गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह अफिंदर साहू की जान बचाई। वहीं बुजुर्ग ने हाथ जोड़कर बदमाशों से रहम की भीख मांगी, लेकिन किसी को दया नहीं आई।

Share This Article
Exit mobile version