बिहार में विधानसभा चुनाव की दस्तक से पहले राजनीतिक पारा चढ़ चुका है। हर पार्टी युवाओं को लुभाने की नई चालें चल रही है। Tejashwi Yadav जहां लगातार Nitish Kumar सरकार को रोजगार को लेकर घेर रहे हैं, वहीं अब महागठबंधन में शामिल Congress ने बड़ा दांव खेल दिया है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पटना में ‘महा रोजगार मेला’ आयोजित किया जाएगा।
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Rajesh Kumar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा
“कांग्रेस का संकल्प — युवाओं को सम्मानजनक रोजगार! युवा कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित महा रोजगार मेला में आ रही हैं 120 कंपनियां, हजारों अवसर। इच्छुक युवा 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आकर अपने हुनर को नई ऊंचाई दें।”
इसके साथ ही कांग्रेस ने मेले में भाग लेने के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर 9868113198 भी जारी किया है। QR कोड स्कैन कर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
क्या बिहार में वोटर लिस्ट से होगी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’? तेजस्वी यादव का BJP पर बड़ा आरोप
120 कंपनियां, हजारों नौकरियां — पटना का ज्ञान भवन बनेगा रोजगार का हब
Prashant Banerjee, युवा कांग्रेस भागलपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने बताया कि 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में महा रोजगार मेला आयोजित होगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा। इस मेले में 12वीं पास से लेकर स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग, IT और अन्य प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को रोजगार पाने का मौका मिलेगा।
बिहार में इस समय नौकरियों का मुद्दा सबसे बड़ा चुनावी एजेंडा बन चुका है। तेजस्वी यादव बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री रहते उन्होंने लाखों नौकरियां दीं और सरकार बनने पर फिर देंगे। कांग्रेस का यह कदम सीधे तौर पर उसी एजेंडे पर कब्जा जमाने की रणनीति माना जा रहा है।
क्या कांग्रेस का यह दांव महागठबंधन को युवा वोटर्स की बड़ी खेप दिला पाएगा, इसका जवाब तो चुनाव के नतीजे ही देंगे, लेकिन फिलहाल कांग्रेस ने जॉब फेयर के जरिए सियासी बिसात पर जोरदार चाल चल दी है।