इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला आज 23 जुलाई से मैनचेस्टर के Emirates Old Trafford स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। Team India इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और Lord’s Test की हार का बदला लेने के साथ-साथ सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।
वहीं Ben Stokes की कप्तानी वाली England Team पुराने आंकड़ों और घरेलू परिस्थितियों के सहारे सीरीज में अजेय बढ़त लेने का सपना देख रही है। दूसरी ओर, Shubman Gill के नेतृत्व में टीम इंडिया एक नई शुरुआत की उम्मीद लेकर उतरेगी, लेकिन उसे न केवल इंग्लैंड के मजबूत आक्रमण से लड़ना है बल्कि मैनचेस्टर के मौसम और अपने रिकॉर्ड से भी जंग लड़नी है।
Old Trafford में भारत का सूखा कब टूटेगा?
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच: 139
भारत ने जीते: 36
इंग्लैंड ने जीते: 53
ड्रॉ: 50
Old Trafford में भारत का प्रदर्शन
कुल मैच: 9
जीत: 0
हार: 4
ड्रॉ: 5
Team India अब तक इस मैदान पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। आखिरी बार 2014 में MS Dhoni की कप्तानी में भारत को पारी से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस मैदान पर भारत की ओर से एकमात्र शतक Sachin Tendulkar ने 1990 में लगाया था जब वह सिर्फ 17 साल के थे।
Old Trafford में इंग्लैंड का प्रदर्शन
कुल मैच: 84
जीत: 33
हार: 15
ड्रॉ: 36
पिच रिपोर्ट: तेज गेंदबाजों की होगी परीक्षा
मैनचेस्टर की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है, लेकिन हाल के वर्षों में इसकी गति थोड़ी धीमी हो गई है। हालांकि इस बार बारिश की वजह से पिच में नमी बनी रहने की संभावना है, जिससे Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj को मदद मिल सकती है। इंग्लैंड की तरफ से Jofra Archer और Chris Woakes भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मौसम रिपोर्ट: पांचों दिन बारिश की टेंशन
भारतीय टीम के लिए मौसम एक और बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। मैनचेस्टर में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है और टेस्ट मैच के सभी पांचों दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
- पहला दिन: बारिश की संभावना 65%, तापमान 14-19°C
- दूसरा दिन: बारिश की संभावना 85% तक
- तीसरा व चौथा दिन: मौसम में कुछ सुधार लेकिन खतरा बना रहेगा
- पांचवां दिन: 40% बारिश की संभावना
Team India को लगा झटका, Nitish Reddy बाहर
भारत को एक और झटका उस समय लगा जब Nitish Reddy घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। इससे टीम की ऑलराउंडर रणनीति प्रभावित हुई है, क्योंकि पहले तीन टेस्ट में भारत तीन ऑलराउंडरों के साथ सफल रहा था। अब चयनकर्ताओं के लिए संतुलन बनाना बड़ी चुनौती होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Ben Stokes (C), Jamie Smith (WK), Chris Woakes, Liam Dawson, Brydon Carse, Jofra Archer
भारत: Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Karun Nair, Shubman Gill (C), Rishabh Pant (WK), Sai Sudharsan, Ravindra Jadeja, Washington Sundar/Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna/Anshul Kamboj
क्या भारत इतिहास बदल पाएगा?
Team India के लिए यह सिर्फ एक टेस्ट नहीं, बल्कि इज्जत बचाने और इतिहास रचने का मौका है। मैनचेस्टर के मैदान पर 91 साल से चला आ रहा हार का रिकॉर्ड अगर आज टूटता है, तो यह एक ऐतिहासिक दिन बन जाएगा। लेकिन इसके लिए न सिर्फ खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, बल्कि मौसम और किस्मत का भी साथ चाहिए होगा।