इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय कप्तान Shubman Gill ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट इतिहास में एक और कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। यह उनके करियर का एक टेस्ट मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साबित हुआ।
Sunil Gavaskar का रिकॉर्ड तोड़ा, बने सबसे बड़े स्कोरर
Shubman Gill अब भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने Sunil Gavaskar का 1971 में बनाए गए 344 रनों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। Gavaskar ने यह स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था।
Gill ने इस टेस्ट मैच में अब तक कुल 366* रन बना लिए हैं, जिससे वह Asia के बाहर किसी टेस्ट में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले Hanif Mohammad ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 354 रन बनाए थे।
Virat Kohli और SENA देशों में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया
Shubman Gill अब एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन चुके हैं। उन्होंने Virat Kohli का 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बनाया गया 293 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इसके साथ ही Gill, SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में एक टेस्ट में 300+ रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले Rahul Dravid (305) और Sachin Tendulkar (301) यह कारनामा कर चुके हैं।
भारत की स्थिति मज़बूत, इंग्लैंड पर दबाव
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन तक भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सका। इस तरह भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली। अब टीम इंडिया दूसरी पारी खेल रही है और इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की तैयारी में है।
Shubman Gill का ऐतिहासिक स्कोर – एक नजर में
- 366* – Shubman Gill vs England, Edgbaston, 2025
- 344 – Sunil Gavaskar vs West Indies, Port of Spain, 1971
- 340 – VVS Laxman vs Australia, Kolkata, 2001
- 330 – Sourav Ganguly vs Pakistan, Bengaluru, 2007
- 319 – Virender Sehwag vs South Africa, Chennai, 2008