CMF Buds 2 की धांसू वापसी! 25 जुलाई से मचेगा धमाल – 61 घंटे की बैटरी, ANC फीचर और जबरदस्त कीमत

नथिंग के सब-ब्रांड CMF के Buds 2 और Buds 2 Plus भारत में 25 जुलाई से होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें इनके जबरदस्त फीचर्स और कीमत

Cmf Buds 2 Plus India Sale Start Price Features
Cmf Buds 2 Plus India Sale Start Price Features (Source: BBN24/Google/Social Media)

नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने भारतीय ऑडियो मार्केट में एक बार फिर से हलचल मचा दी है। कंपनी ने अप्रैल 28 को लॉन्च किए गए CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus की सेल डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इन शानदार TWS Earbuds की बिक्री भारत में 25 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Flipkart, Myntra, Vijay Sales, Croma सहित कई रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकेंगे।

इससे पहले इन ईयरबड्स को 22 जुलाई को दो घंटे के लिए लिमिटेड सेल में उतारा गया था, जिसमें यूजर्स की जबरदस्त रुचि देखने को मिली।

3 लाख फॉलोवर्स वाली मशहूर मगही सिंगर गिरफ्तार, पर्दे के पीछे निकली साइबर ठग!

CMF Buds 2 और Buds 2 Plus की कीमत और कलर ऑप्शन

CMF Buds 2 की कीमत कंपनी ने ₹2,699 रखी है। यह तीन आकर्षक रंगों – Dark Grey, Light Green, और Orange में उपलब्ध होंगे।
वहीं, CMF Buds 2 Plus ₹3,299 में पेश किए गए हैं, जो Blue और Light Grey कलर ऑप्शन में आएंगे।

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही मॉडल दमदार हैं।

CMF Buds 2 और Buds 2 Plus की टेक्नोलॉजी में क्या है खास

बेस वेरिएंट CMF Buds 2 में कंपनी ने 11mm के डायनामिक ड्राइवर्स, डायरेक्ट ऑप्टियो ट्यूनिंग, और N52 मैग्नेट दिए हैं। इसके साथ ही इसमें 48dB तक हाइब्रिड ANC (Active Noise Cancellation) का सपोर्ट मिलता है।
वहीं, CMF Buds 2 Plus में 12mm LCP ड्राइवर्स, LDAC सपोर्ट, और Hi-Res Wireless Audio का सर्टिफिकेशन मिलता है। इसमें ANC की कैपेसिटी 50dB तक बढ़ जाती है।

दोनों मॉडल्स को IP55 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है, यानी बारिश और पसीने से भी ये सुरक्षित हैं। साथ ही इनमें Bluetooth 5.4, Dual Device Connectivity, और गेमिंग के लिए 110ms Low Latency Mode दिया गया है।

6 HD माइक्रोफोन और स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट

CMF ने कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए दोनों ही वेरिएंट्स में Clear Voice Technology 3.0 और Wind Noise Reduction 3.0 के साथ 6 HD माइक्रोफोन लगाए हैं। इन ईयरबड्स में स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है, जिससे म्यूजिक एक्सपीरियंस और भी इमर्सिव हो जाता है।

बैटरी पावरफुल – 61.5 घंटे तक का बैकअप

बैटरी की बात करें तो दोनों मॉडल्स में 460mAh का चार्जिंग केस और प्रत्येक ईयरबड में 53mAh बैटरी दी गई है।
CMF का दावा है कि Buds 2 बिना ANC के 55 घंटे और Buds 2 Plus 61.5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं।
सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में Buds 2 7.5 घंटे और Buds 2 Plus 8.5 घंटे का म्यूजिक टाइम ऑफर करते हैं।

अगर आप शानदार साउंड क्वालिटी, दमदार बैटरी और बेहतरीन डिजाइन के साथ किफायती ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो CMF Buds 2 और Buds 2 Plus आपके लिए बेस्ट डील साबित हो सकते हैं। इनकी बिक्री 25 जुलाई से शुरू हो रही है — तैयार रहिए अगली फ्लैश सेल के लिए!

Share This Article
Exit mobile version