अब कार और घड़ी भी लेंगी पैसे! लॉन्च होने वाला है UPI का नया अवतार

NPCI ला रहा है IoT आधारित स्मार्ट UPI, अब बिना मोबाइल उठाए ही होंगे पेमेंट

Upi Smart Version Launch Iot Payment System
Upi Smart Version Launch Iot Payment System (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • अब घड़ी और कार से भी होगा UPI पेमेंट
  • IoT आधारित सिस्टम देगा स्मार्ट पेमेंट एक्सपीरियंस
  • 2025 में हो सकता है ग्लोबल लॉन्च

भारत में डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी एक नई क्रांति की ओर बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, NPCI (National Payments Corporation of India) एक ऐसे स्मार्ट UPI वर्जन पर काम कर रहा है जो पूरी तरह से IoT (Internet of Things) तकनीक पर आधारित होगा। इसका मतलब यह है कि अब आप मोबाइल ऐप खोले बिना भी UPI पेमेंट कर सकेंगे — सीधे अपनी स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी या फिर अपनी कनेक्टेड कार से।

NPCI कर रहा है IoT UPI सिस्टम का विकास

डिजिटल पेमेंट को और भी सहज बनाने के लिए NPCI एक ऐसा UPI वर्जन तैयार कर रहा है जिसमें हर IoT डिवाइस को एक अलग VPA (Virtual Payment Address) मिलेगा। यह VPA आपकी मुख्य UPI ID से लिंक होगा, जिससे ये डिवाइसेज़ एक सीमित और पूर्व-स्वीकृत सीमा के अंतर्गत भुगतान कर पाएंगी। डिवाइस को एक बार OTP से प्रमाणित करने के बाद यह सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड हो जाएगा।

AutoPay और Circle फीचर्स से और सरल होगा ट्रांजैक्शन

यह स्मार्ट सिस्टम खासतौर पर UPI AutoPay और UPI Circle जैसी तकनीकों पर काम करेगा। एक बार अगर आपने किसी सेवा या डिवाइस को पेमेंट की अनुमति दे दी, तो अगली बार हर ट्रांजैक्शन पर आपको अनुमति देने की ज़रूरत नहीं होगी। इससे सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल, पार्किंग फीस, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सेवाओं के पेमेंट काफी आसान हो जाएंगे।

2025 में हो सकता है भव्य लॉन्च

खबरों के अनुसार, इस स्मार्ट UPI सिस्टम को Global Fintech Festival (GFF) 2025 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए अभी नियामकीय मंजूरी का इंतज़ार है। यह सुविधा भारत की UPI क्रांति को अगली ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।

Share This Article
Exit mobile version