आगरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ रईसजादों ने भीख मांगने वाली नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ दुराचार किया। यही नहीं, आरोपियों के साथियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस के पास पहुंचा वीडियो
सोमवार को 24 सेकंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें एक युवक नाबालिग के साथ गलत हरकत करता नजर आ रहा है, जबकि आसपास खड़े अन्य लोग हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना संजय प्लेस स्काई टॉवर की है। पुलिस को जांच के दौरान मुख्य आरोपी की पहचान भी हो गई है, जो करबला इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
पीड़िता का कोई सुराग नहीं
हरीपर्वत इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि मामला संज्ञान में है और पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, अब तक पीड़िता का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पीड़िता का बयान और मेडिकल आवश्यक हैं।
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
यह कोई पहला मामला नहीं है। वर्ष 2018 में भी आगरा में फुटपाथ पर सो रही एक मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना हुई थी। अब इस नई घटना ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।