GT रोड पर छात्रा से रेप की कोशिश, खेतों में घसीटा… फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया!

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा से ढाबे पर दुष्कर्म की कोशिश, यात्रियों की सजगता से टली वारदात

Manpuri Du Student Rape Attempt Gt Road Dhaba Arrested
Manpuri Du Student Rape Attempt Gt Road Dhaba Arrested (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • DU की छात्रा से रेप की कोशिश, GT रोड के ढाबे पर हुई घटना
  • खेतों की ओर खींचने लगे चार युवक, यात्रियों की सजगता से बची छात्रा
  • सभी आरोपी गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई शुरू

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने महिला सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार तड़के भोगांव थाना क्षेत्र के GT रोड पर स्थित सिटीजन ढाबे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की बीएससी छात्रा के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन यात्रियों और ढाबे के स्टाफ की सतर्कता से वह बच गई।

टॉयलेट के लिए उतरी छात्रा, हो गई चारों दरिंदों का शिकार

छात्रा मूल रूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रही है। वह गुरुवार की सुबह रोडवेज बस से दिल्ली लौट रही थी। रास्ते में बस जब सिटीजन ढाबे पर रुकी, छात्रा टॉयलेट के लिए बस से नीचे उतरी। वह जैसे ही कतार में खड़ी हुई, चार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी

बिहार वोटर लिस्ट 2025 जारी: कहीं छूट तो नहीं गया आपका नाम? जानें कैसे चेक करें

खेतों में ले जाने की कोशिश, छात्रा की चीख से मची भगदड़

आरोप है कि सुनील कुमार, नारायण, विशाल और दिनेश नाम के चारों युवक छात्रा को जबरदस्ती पकड़कर पास के खेतों की ओर खींच ले गए। लेकिन जैसे ही छात्रा ने जोर-जोर से चीखना शुरू किया, ढाबे पर मौजूद स्टाफ और यात्री सतर्क हो गए। तुरंत दौड़कर लोगों ने चारों को पकड़ लिया और स्थानीय स्तर पर जमकर पिटाई की।

पुलिस ने तत्परता दिखाई, चारों आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही भोगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने पुष्टि की कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चारों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है।

7-सीटर कार में तहलका मचाने आ गई नई Triber! कीमत देख हर कोई रह गया हैरान

पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान और साक्ष्य जुटाने की तैयारी

पुलिस ने बताया कि छात्रा को शुक्रवार को मजिस्ट्रेटी बयान के लिए बुलाया गया है। साथ ही, पुलिस टीम आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य और चश्मदीद गवाहों को जुटाने में लगी है ताकि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिल सके। चारों आरोपी अलग-अलग गांवों के रहने वाले बताए गए हैं।

महिला सुरक्षा पर फिर सवाल, आरोपियों को फांसी की मांग

इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है। खासकर सार्वजनिक स्थानों और यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version