पहचान पूछकर मारी गई 9 गोलियां! बलूचिस्तान में खून से लाल हुई सड़कें – पाकिस्तान में खुला आतंक का चेहरा

झोब में बस रोककर यात्रियों को पहचान के आधार पर उतारा गया और 9 को मार डाला, मीर सरफराज बुगती ने कहा- “यह हिंदुस्तान की फितना है”

Pakistan Balochistan Terror Attack Nine Killed Identity Verification
Pakistan Balochistan Terror Attack Nine Killed Identity Verification (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने 9 यात्रियों की पहचान पूछकर हत्या कर दी
  • मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इसे भारत की साजिश करार दिया
  • तीन अन्य आतंकवादी हमले भी नाकाम किए गए, हमलावर अभी भी फरार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार तड़के एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया गया। Quetta से Lahore जा रही एक यात्री बस को Zhob इलाके के पास रोका गया। यात्रियों को पहचान पूछकर नीचे उतारा गया और 9 लोगों को गोली मार दी गई। हमलावरों ने जानबूझकर पाकिस्तानी नागरिकों को टारगेट किया।

झोब पुलिस ने दी जानकारी, शव भेजे गए अस्पताल

Zhob के डिप्टी पुलिस कमिश्नर Naveed Alam ने बताया कि सभी शवों को Barkhan District के Rekhni Hospital में भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल उनकी तलाश के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सरफराज बुगती का बड़ा बयान – “यह देश पर हमला है”

पाकिस्तान के मुख्यमंत्री Mir Sarfraz Bugti ने इस हमले को “खुला आतंकवाद” बताया और इसके तार “फित्ना-ए-हिंदुस्तान” से जोड़े। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने कायरता दिखाई है, लेकिन मासूमों का खून बेकार नहीं जाएगा। यह देश पर युद्ध है और हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

तीन अन्य हमले भी किए गए, लेकिन नाकाम रहे

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता Shahid Rind ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात Quetta, Loralai और Mastung में चरमपंथियों ने तीन और हमले किए, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें नाकाम कर दिया। इन हमलों में पुलिस थानों, सरकारी इमारतों और टावरों को निशाना बनाया गया था।

हमलावरों ने किए भारी हथियारों से हमले, अब भी फरार

Deputy Commissioner Habibullah Musakhel के अनुसार, हमलावरों की संख्या 10-12 थी, जिन्होंने RPG और ऑटोमैटिक हथियारों से हमला किया। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Share This Article
Exit mobile version