पटना: राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां Air India की फ्लाइट संख्या AI-2634 को उड़ान से ठीक पहले अचानक तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया। यह फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 10:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले ही तकनीकी समस्या के संकेत मिलते ही यात्रियों को रोक दिया गया।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी, इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी छूटीं
फ्लाइट कैंसिलेशन की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई लोग टिकट काउंटर पर रीशेड्यूलिंग करवाते दिखे, लेकिन Air India के स्टाफ की लापरवाही से कुछ यात्री काफी नाराज़ नज़र आए। एक यात्री ने बताया कि, “मुझे दिल्ली से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन अब वो भी मिस हो गई। यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा।”
पहले भी यात्रियों से हुई थी चूक, लगेज नहीं पहुंचा था पटना
ये पहला मौका नहीं है जब Air India ने यात्रियों को मुश्किल में डाला है। 21 जून 2025 को भी एक फ्लाइट के दौरान यात्रियों को पटना तो भेजा गया, लेकिन उनका सामान फ्लाइट में लोड ही नहीं किया गया था। एयरलाइन की ओर से सफाई दी गई थी कि फ्लाइट का वजन ज़्यादा हो गया था, इसलिए लगेज छोड़ा गया। इस पर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया था।
तकनीकी चूक या लापरवाही?
फिलहाल एयर इंडिया ने इस नई तकनीकी खराबी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने एयरलाइन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी इस तरह की चूकें गंभीर चिंता का विषय हैं।