15 घंटे में दिल्ली! पटना से दौड़ेगी Amrit Bharat Express, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

Patna to Delhi सिर्फ 15 घंटे में, Red-Grey रंग की इस नई सुपरफास्ट ट्रेन में मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं, दो तरह के होंगे कोच

Amrit Bharat Express Patna To Delhi Train Details
Amrit Bharat Express Patna To Delhi Train Details (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए शानदार तोहफा आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली अत्याधुनिक Amrit Bharat Express को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी और लगभग 15 घंटे 45 मिनट में नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में वंदे भारत जैसी सभी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा।

22 कोच, दो क्लास: स्लीपर और जनरल

Red और Grey रंग में रंगी इस हाईटेक ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं। इनमें स्लीपर और जनरल क्लास के कोच शामिल हैं।

  • स्लीपर बोगी: 80 यात्रियों के बैठने और सोने की व्यवस्था
  • जनरल कोच: 100 यात्रियों के बैठने की क्षमता

हर कोच नॉन-एसी होगा। जनरल कोच में एक लोअर सीट पर चार लोग बैठ सकते हैं, जबकि स्लीपर में तीन यात्रियों के बैठने की सुविधा है। हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग, मोबाइल होल्डर और बॉटल होल्डर दिया गया है।

लखनऊ से लौटते वक्त महादलित युवती की इज्जत लूटी! बिहार के नवादा में 4 दरिंदों ने सुनसान घर में किया गैंगरेप

वंदे भारत जैसी हाईटेक सुविधाएं

ट्रेन में वंदे भारत की तरह आधुनिक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है।

  • ट्रेन में CCTV कैमरे लगे हैं
  • स्पीकर और डिस्प्ले बोर्ड से स्टेशन की जानकारी दी जाएगी
  • बाथरूम हाईटेक बनाए गए हैं
  • इमरजेंसी टॉक सिस्टम से ड्राइवर से सीधी बात हो सकेगी

ये रहेगा ट्रेन का पूरा रूट और टाइमिंग

  • राजेंद्रनगर टर्मिनल: 11:45 AM
  • पटना: 12:00 PM
  • दानापुर: 12:30 PM
  • आरा: 01:15 PM
  • बक्सर: 02:10 PM
  • डीडीयू: 03:40 PM
  • सुबेदारगंज: 06:15 PM
  • गोविंदपुरी: 08:40 PM
  • गाजियाबाद: 02:40 AM
  • नई दिल्ली: 04:00 AM (अगले दिन)

पटना से दिल्ली का सफर हुआ आसान

दानापुर रेल मंडल के सीनियर DCM अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि इस ट्रेन के आने से पटना से दिल्ली का सफर बेहद आसान और आरामदायक हो जाएगा। वंदे भारत जैसी डिजाइन पर बनी ये ट्रेन यात्रियों को एक बेहतरीन अनुभव देगी।

Share This Article
Exit mobile version