1100 करोड़ की मंजूरी या चुनावी मास्टरस्ट्रोक? नीतीश कैबिनेट के 41 फैसलों में बड़ा ऐलान

खेल अकादमी से लेकर पत्रकार पेंशन और फ्लाईओवर तक—नीतीश सरकार के फैसलों की पूरी लिस्ट

Bihar Cabinet Meeting 1100 Crore Sports Academy Journalist Pension
Bihar Cabinet Meeting 1100 Crore Sports Academy Journalist Pension (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में युवाओं, पत्रकारों और खिलाड़ियों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए, जिनमें सबसे बड़ा फैसला राजगीर में बनने वाली खेल अकादमी के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी है।

पत्रकारों की पेंशन योजना में हुआ बदलाव

तीश सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए इसे कैबिनेट से स्वीकृति दिलाई। अब पत्रकारों को 6000 की जगह 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया था, जिसे अब औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई है।

जन सुराज कार्यक्रम में मचा बवाल: मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच हुई धक्का-मुक्की!

युवा आयोग को मिले 6 नए पद

राज्य सरकार ने बिहार राज्य युवा आयोग में 6 पदों के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिससे युवाओं से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।

राजगीर खेल अकादमी को 1100 करोड़ की स्वीकृति

खेल क्षेत्र में सरकार ने बड़ा निवेश करते हुए राजगीर में बनने वाली खेल अकादमी के लिए 1100 करोड़ रुपये की राशि को हरी झंडी दी है। यह निर्णय राज्य में खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने की कोशिश मानी जा रही है।

कई अन्य योजनाओं को भी मिली हरी झंडी

  • राम मनोहर लोहिया पथ निर्माण के लिए 675.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति
  • आंगनबाड़ी एवं पोषण योजना 2.0 के लिए 115 करोड़ रुपये मंजूर
  • सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को स्वीकृति
  • गन्ना उद्योग भर्ती नियमावली 2025 को मंजूरी
  • प्रखंड कृषि अधिकारी की नियुक्ति को स्वीकृति
  • छपरा में फ्लाईओवर निर्माण के लिए 696.26 करोड़ रुपये की मंजूरी
  • पटना में एम्स से दीघा तक रेल और सड़क पुल की स्वीकृति

राष्ट्रीय मेले का दर्जा और महिला उद्योग को समर्थन

मुंगेर के सीताकुंड मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया गया है। साथ ही कन्या उद्योग योजना से जुड़े प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

Share This Article
Exit mobile version