जन सुराज कार्यक्रम में मचा बवाल: मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच हुई धक्का-मुक्की!

प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल से भड़के मनीष कश्यप, धरनास्थल पर हंगामा, वीडियो वायरल

Manish Kashyap Youtubers Clash Jan Suraaj Motihari
Manish Kashyap Youtubers Clash Jan Suraaj Motihari (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच प्रशांत किशोर के बयान पर हुई बहस
  • वायरल वीडियो में मनीष कश्यप ने लगाए पैसे लेकर आने के आरोप
  • जन सुराज के धरनास्थल पर भारी हंगामा, बाद में किसी तरह हुआ शांत

मोतिहारी, बिहार: जन सुराज कार्यक्रम के दौरान सोमवार को मोतिहारी में एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली, जब मनीष कश्यप और कुछ यूट्यूबर्स के बीच बहस के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

धरने में पहुंचे थे मनीष कश्यप, यूट्यूबर्स से सवाल पर बिगड़ा माहौल

मामला रक्सौल के कोईरिया टोला नहर चौक पर बन रहे पुल और जल संकट को लेकर चल रहे जन सुराज धरने का है, जहां जन सुराज नेत्री पूर्णिमा भारती आमरण अनशन पर बैठी हैं। सोमवार को अनशन का तीसरा दिन था और मनीष कश्यप समर्थन देने वहां पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह धरनास्थल पर पहुंचे, कुछ यूट्यूबर्स ने उनसे प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल पूछना शुरू किया।

शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन धीरे-धीरे माहौल गरमाने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवालों से नाराज होकर मनीष कश्यप ने यूट्यूबर्स पर आरोप लगाया कि वे पैसे लेकर आए हैं। उन्होंने एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा, “पैसा लेकर आया है, तरीका किसका गलत है जी?”

हरियाणा से आया नीतीश का ‘हाईटेक रथ’, क्या इस बार चुनावी बाज़ी पलटेगा ‘निश्चय रथ’?

वीडियो में दिखा तनाव, ‘पैसा लेकर आया है’ का आरोप दोहराते दिखे कश्यप

वायरल वीडियो में मनीष कश्यप गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और वहां खड़े लोगों से कह रहे हैं कि सभी रिकॉर्ड कर रहे हैं। वह बार-बार यही दोहराते हैं कि “पैसे लेकर आया है।” इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी बहस में शामिल हो गए और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

हंगामे के बाद माहौल शांत, लेकिन उठे कई सवाल

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हालात को काबू में किया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने जन सुराज कार्यक्रम की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की नोकझोंक धरनास्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।

Share This Article
Exit mobile version