बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी स्कूल में गुरुवार को दर्जनों महिलाएं लाठी-डंडों के साथ घुस गईं और बच्चों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यह घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय वलीपुर की है, जहां दोपहर करीब 3 बजे छात्र और छात्रा के बीच मामूली नोक-झोंक के बाद मामला हिंसक हो गया।
छात्रा ने बुलाया परिजन, महिलाएं पहुंचीं स्कूल और किया हमला
स्कूल में लंच के दौरान बच्चों के बीच खेलते समय एक छात्र और छात्रा के बीच बहस हो गई थी। छात्रा, जो पास के दुर्गापुर गांव की रहने वाली थी, दौड़कर अपने घर गई और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद दर्जनों महिलाएं लाठी-डंडों से लैस होकर स्कूल में पहुंचीं और बिना कुछ सोचे-समझे छोटे बच्चों को निशाना बनाकर मारना शुरू कर दिया।
हमले के दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाएं घबराकर अपनी-अपनी कक्षाओं में बच्चों को लेकर बंद हो गए। इस हमले में करीब दो दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक छात्रा का हाथ टूट गया है। चार गंभीर रूप से घायल बच्चों को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।
पुलिस के पहुंचने से पहले भागीं हमलावर महिलाएं
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत हुलासगंज थाना को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी महिलाएं मौके से फरार हो गईं। बाद में सुल्तानपुर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घायलों में अधिकतर छात्र अलीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं सुल्तानपुर के लोगों ने दुर्गापुर के छात्रों को तत्काल स्कूल से स्थानांतरित करने की मांग की है।
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, 24 घंटे में जांच रिपोर्ट का आदेश
घटना की भयावहता को देखते हुए जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) को संयुक्त रूप से 24 घंटे के भीतर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही इस घटना से जुड़ी खबरों की भी प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें। दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।