Bihar: पूर्व मुखिया ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में किया सनसनीखेज खुलासा

बगहा में एक दिल दहला देने वाली घटना, पूर्व मुखिया Arvind Srivastava ने पारिवारिक कलह के चलते पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया।

Former Mukhiya Suicide After Wife Murder Bihar
Former Mukhiya Suicide After Wife Murder Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बगहा में पूर्व मुखिया ने पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या
  • सैकड़ों बीघा जमीन बहने और बीमारी ने तोड़ी हिम्मत
  • पुलिस ने दो लोगों को साक्ष्य मिटाने के आरोप में किया गिरफ्तार

बगहा, बिहार: चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा डीह टोला गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गांव के पूर्व मुखिया Arvind Srivastava (65) ने अपनी पत्नी Asha Devi (60) की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही SDPO कुमार देवेंद्र मौके पर पहुंचे और FSL टीम की सहायता से घटनास्थल से दो बंदूकें और एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। सुसाइड नोट में पूर्व मुखिया ने अपनी आर्थिक तंगी और लंबी बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया है। फिलहाल दोनों शवों को बिना पुलिस को सूचना दिए जलाए जाने के मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया के पुत्र और भतीजे को गिरफ्तार किया है।

परिवार में थी आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव बना मौत की वजह

बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया Arvind Srivastava के पास सैकड़ों बीघा जमीन थी, जो मसान नदी में बह जाने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसके बाद उन्हें कैंसर हो गया और इलाज में अधिकतर संपत्ति बिक गई। इसी तनाव और मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

सबूत मिटाने की कोशिश, पुलिस ने किया खुलासा

गांववालों के अनुसार, परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और FSL की मदद से हथियार और सुसाइड नोट जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुट गई है।

सन्नाटा और सदमा: गांव में पसरा मातम

इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है। लोग सदमे में हैं और कई इसे मानसिक तनाव और लाचारी का नतीजा बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version